बदायूं। आज गुरूवार को जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम रही। कहीं केक काटकर तो कहीं गुरुजनों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और बच्चों ने गुरु शिष्य परंपरा का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। डा. राधाकृष्णन के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया और शिक्षा के क्षेत्र में किए उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी।
बदायूं के श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाक्रष्णन का जन्मदिन पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष जवाहर रस्तोगी, उपाध्यक्षा रेखा गुप्ता मंत्री सुनील वैश्य एवं प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाक्रष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जवाहर रस्तोगी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. सर्व पल्ली राधाक्रष्णन महान शिक्षाविद थे। उन्होंने कहा कि आज समाज मे शिक्षक का क्या महत्व है एक शिक्षक के बिना कोई भी छात्र भविष्य में आगे नही बढ़ सकता। एक छात्र को शिक्षक हमेशा यही सलाह देता है कि कभी गलत काम की ओर न जाएं अगर भविष्य में कुछ करना है तो आप कलम का सहारा ले पढ़ लिख कर अपना आने माता पिता और देश का नाम रोशन करें ताकि भारत मे क्या पूरे विश्व मे आप चर्चित हों।
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा संचालन पूर्व छात्र परिषद् प्रमुख राज कुमार सिंह सेंगर ने किया। वहीं परिषद सदस्य राजीव रस्तोगी ने सभी आचार्यो को लेखनी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राम करन मिश्र अयोध्या प्रसाद गंगवार अशोक कुमार, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, ब्रजराज सिंह आदि मौजूद रहे।