उझानी (बदायूं)। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के बैंक अकाउंट में लाखों रुपये के गबन के खेल में मामले में शाखा मैनेजर पर गाज गिरी है। फिलहाल उनका उसहैत तबादला कर दिया गया है। समिति सभापति की शिकायत के बाद जिला सहकारी बैंक चैयरमैन ने इस मामले में जीएम को जांच सौंपी है।
समिति के सभापति किशनचंद्र शर्मा ने समिति के खाते से करीबन 15 लाख की रकम के गबन में हुए खेल की शिकायत जिला सहकारी बैंक चेयरमैन उमेश राठौर से की थी। किशन चन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि पूर्व सचिव श्याम सिंह ने सहकारी बैंक के प्रबन्धक हजारी लाल के साथ मिलकर समिति के खाते से करीबन 15 लाख की रकम को अपने निजी खाते में ट्रांसफ़र कर लिया। इसके बाद श्याम सिंह ने अपने निजी खाते से भी दो लाख की रकम निकाल लिए थे। जब इस मामले में दवाब बनाया गया तो रकम समिति के बचत खाते में जमा कर दी गयी।
पढ़े : उझानी क्रय-विक्रय सहकारी समिति में लाखों गबन का खेल
किशनचंद्र शर्मा ने इस मामले में हजारी लाल और श्याम सिंह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद उमेश राठौर ने शाखा मैनेजर हजारी लाल का उसहैत तबादला कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच बैंक महाप्रबंधक सुमनवीर सिंह को सौंपी गयी है, वहीं उसहैत के शाखा प्रबंधक शिशुपाल सिंह अब उझानी सहकारी बैंक का कार्यभार संभालेंगे।