उझानी। सोमवार को एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे व्यक्ति को सहायता करने के नाम पर अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 12 हजार रुपये पार कर दिए। इसकी जानकारी जब एटीएम धारक को हुई तो उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
नगर के मुहल्ला साहूकारा निवासी रमेश चंद्र गुप्ता कल दोपहर 1 बजे पीएनबी उझानी के एटीएम से तीन हजार रुपये निकालने गए थे। जब उन्हें रुपये निकालने में असुविधा हुई तो उन्होंने एटीएम में पहले से मौजूद दो युवकों से मदद मांगी। रमेश ने अपना एटीएम कार्ड उन अज्ञात युवकों को स्वाइप करने को दिया और पासवर्ड भी बता दिया। युवकों ने तीन हजार रुपये निकालकर रमेश को दे दिए और धोखे से एटीएम बदल दिया। जब रमेश अपने घर पहुंचा तब मोबाइल पर 12000 रुपए निकाले जाने का एसएमएस आया जिसके बाद बैंक पहुँच कर मैनेजर को सूचना दी तथा एटीएम को लॉक कराया। जांच में पता चला कि शाखा सिविल लाइन बदायूँ के एटीएम से 12000 रुपये निकाले गये हैं। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है।
नगर में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने का खेल लंबे समय से चल रहा है। ऐसे लोगों की जाल में अधिकांश वे लोग फंसते हैं जो अपने पीछे खड़े व्यक्ति को लापरवाही से अपना गुप्त पिन कोड देखने देते हैं। उनकी लापरवाही यही खत्म नहीं होती है वे पीछे खड़े उक्त अंजान व्यक्ति को अपना कार्ड और पासवर्ड भी रुपए निकालने के लिए दे देते हैं। उस दौरान तो उन्हें जितनी जरूरत रहती है रुपए निकलवा लेते हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनका पूरा खाता ही खाली हो जाता है।