उझानी। एपीएस इन्टरनेशनल स्कूल में गणंतत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देशप्रेम पर आधारित इस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया।
स्कूल चेयरपर्सन विमलकृष्ण अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने देश के शहीदों और संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय में विद्यार्थियों के द्वारा मार्च पास्ट और मास पीटी की।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राईमरी के बच्चों ने बैलून ड्रिल, रिंग ड्रिल, रिवन ड्रिल, फन ड्रिल और दुपट्टा ड्रिल की। अनन्या सोनी ने भारतीय संविधान की महत्वता को दर्शाया वहीं कनिष्का कावरा ने अपने भारतीय मूल्यों की जानकारी दी। अन्तर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन की भागीदारी रही। जिसमें देश भक्ति गीत, पिरामिड और टाइक्वांडों में बच्चों ने अपने-अपने हुनर को प्रदर्शित किया।
विद्यालय के प्रबन्धक निलांशु अग्रवाल एवं नन्दिता अग्रवाल ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताया और नियमबद्व चलने की सीख दी। वोट फॉर थैंक्स में विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा फ्रांसिस ने बच्चों को गणतन्त्र के विषय में बताते हुए सभी कार्यक्रमों की सराहना की और अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र मिनोचा सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।