उझानी। कछला रोड पर कश्यप पुलिया के पास जमीन विवाद पर मंगलवार को हुई मारपीट के बाद आज राजस्व विभाग ने भूखंड की पैमाईश की। राजस्व कर्मियों की टीम गुरुवार को रिपोर्ट एसडीएम को सौंप देगी।
नगर के मुहल्ला नझियाई में कश्यप पुलिया के पास एक विवादित जमीन को लेकर मंगलवार को मारपीट हुई थी। जमीन पर मालिकाना हक को लेकर एक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था जिसके बाद कश्यप समाज के लोगों ने मंगलवार शाम को निर्माणाधीन दीवारों को ढहा दिया था। भीड़ में शामिल लोगों और निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे व्यक्तियों में हाथापाई भी हो गई थी। जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी।
वहीं आज बुधवार शाम में राजस्व निरीक्षक सुरेशपाल सिंह ने राजस्व कर्मियों के साथ भूखंड की पैमाइश की। हालाँकि विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इससे पहले कश्यप समाज के लोग मंगलवार सुबह आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मुलाकात करने भी पहुंचे थे।