कछला। बिल्सी विधायक आरके शर्मा के प्रतिनिधि मुकेश तोमर बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। मुकेश तोमर कछला से बरेली जा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर ट्रेन की चपेट में आ गया।
कछला निवासी मुकेश तोमर आज सुबह बरेली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, रेलवे ट्रैक को पार करते विधायक प्रतिनिधि मुकेश तोमर का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया जिसे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गयी। उन्होंने स्वयं फोन कर परिवारजनों को हादसे की सूचना दी जिसके बाद जीआरपी ने सीएचसी पर भर्ती कराया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है।