बदायूं। शहर में जलभराव व गंदगी को लेकर लोगाें का गुस्सा आखिरकार रविवार को फूट ही पड़ा। जवाहरपुरी में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और सदर विधायक के खिलाफ नारे लगाए।
शहर की अधिकांश गलियाें में जलभराव की स्थिति है और जगह-जगह गंदगी फैली है। जगह-जगह नाले नालियां पटे पड़े हुए हैं। मोहल्लों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। गलियों में गंदे पानी के जमाव से संक्रमण रोग फैल रहे हैं। मोहल्ला जवाहरपुरी में भी लोग इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से यहां जलभराव है। रविवार को स्थानीय लोग बरेली हाइवे पर जमा हुए और चेयरमैन दीपमाला गोयल और विधायक महेश गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी की जिससे करीबन 20 मिनट आवागमन रुक गया।
जाम की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग जिद पर अड़कर सड़क पर लेट गए। लोगों का कहना है कि नाला साफ न होने की वजह से गली में पानी भरा हुआ है जो अब घरों में भर रहा है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है, जबकि जलभराव से मच्छर भी पनप रहे हैं।
लोगों ने बताया कि जलभराव होने के कारण निकलना दूभर रहता है। स्कूल आने जाने में भी बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत करते हुए बताया कि समस्या का समाधान कराया जाए लेकिन पालिका प्रशासन किसी भी सूरत में सुनने को तैयार नहीं है।
लोगो का आक्रोश देखते हुए मामले की सूचना पर चेयरमैन वहां पहुंचीं और लोगों से बात कर साफ-सफाई का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खोल दिया गया। बाद में उन्होंने सफाइकर्मियों को बुलाकर अपनी मौजूदगी में सफाई भी करवाई। जिसके बाद लोग शांत हो गए।