सहसवान। थाना क्षेत्र में मेरठ दिल्ली मार्ग पर एक रोडवेज बस और बाईक की भिडंत हो गयी। हादसे में चाचा भतीजों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा थाना क्षेत्र के गाँव खैरपुर खैराती के पास हुआ। गांव चंदेसी निवासी श्रीपाल(35) पुत्र बृजपाल व उसका भतीजा किशन(25) पुत्र नेत्रपाल व गांव शिकारपुर निवासी हरनाम(40) पुत्र नत्थू के साथ बाइक से गांव रसूलपुर कला दवाई लेने जा रहे थे। रस्ते में एक रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
बेटे की शादी का सामान लेने जा रहे पिता की मौत
उसहैत थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सोत नदी के पुल पर रेत लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार क्षेत्र के ग्राम ततारपुर निवासी राजवीर (45) की मौत हो गयी। जबकि रिश्तेदार संजू (25) घायल हो गया।
राजवीर के बड़े बेटे अरब सिंह की बृहस्पतिवार शाम को बरात जानी थी। शादी में सामान की कमी हुई तो वो अपने रिश्तेदार संजू (25) की बाइक पर बैठकर सामान खरीदने उसहैत जा रहे थे। सोतनदी के पुल पर सामने से आ रहे रेत लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन राजवीर को इलाज के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।