बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं डिपो की रोडवेज बस और बिसौली कोतवाली पुलिस की बोलेरो कार में सोमवार दोपहर आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दारोगा व ड्राइवर के अलावा डकैती के आरोपी की मौत हो गई। जबकि एसएसआइ समेत एक एसआइ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
घटना वजीरगंज क्षेत्र में जखौलिया गांव के पास हुई। बिसौली कोतवाली के एसएसआइ सत्यसिंह (44), एसआइ सहदेव सिंह सिद्धू (50) व एसआइ विक्रम सिंह (49) सरकारी कार से ड्राइवर सुधीर यादव (34) के साथ सोमवार सुबह लगभग 10 बजे बदायूं आए थे। यह टीम जेल में निरुद्ध बावरिया गिरोह के सदस्य कालीचरन को बिसौली ले जा रही थी। वहां उसकी निशानदेही पर लूट की घटना का माल बरामद किया जाना था। रास्ते में जखौलिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से पुलिस की कार टकरा गई। हादसा इतना जबदस्त था कि रोडवेज बस के साथ-साथ कोतवाल की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में सभी बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टर ने कालीचरन और पुलिस कार के ड्राइवर सुधीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि एसआइ सहदेव सिंह की प्राथमिक इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायल पुलिसकर्मियों को बरेली रेफर किया गया है।
घटना के बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी व अन्य पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए। हादसे का शिकार हुए दारोगा सहदेव सिंह मूल रूप से अमरोहा के थाना नौगवां सादात के गांव चमरुआ के रहने वाले थे। जबकि ड्राइवर सुधीर मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के गांव नारायणपुर तेजू निवासी थे। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।