Site icon Badaun Today

डकैती की योजना विफल, पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा

उझानी (बदायूं)। डकैती की योजना बनाते 8 बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई है। पूछताछ के बाद इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के मानकपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी सैय्यद की मजार के पास स्थित ट्यूवेल की छत पर बैठे 8 बदमाशों को कोतवाल विनोद चाहर के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिले में तमाम वारदातों में शामिल बदमाश मंगलवार रात डकैती की योजना बना रहे थे, इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और स्वाट ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम इकबाल उर्फ रमजान पुत्र हामीद निवासी मोहल्ला हैदरनगर बरेली, हनीफ परा कॉलोनी दातागंज, इकबाल निवासी ग्राम उर्फ पप्पू गद्दीटोला उझानी, फरहान उर्फ पप्पू पुत्र मुन्ना सरफराज निवासी मोहल्ला खांडसारी कोतवाली बदायूंं, फिरासत पुत्र शौकीन मोहल्ला कबूलपुरा कोतवाली बदायूं, भूरे पुत्र पप्पू पुत्र जलालुद्दीन निवासी सिंगरौली थाना बिनावर, हसीब कुरेशी उर्फ अमन पुत्र नौश मोहल्ला खांडसारी बदायूं बताया है। इन सभी आरोपियों के जिले के थानों मामले हैं वहीं इकबाल और हनीफ के खिलाफ जिले के तमाम थानों में चोरी, लूट, डकैती के करीबन दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में बदमाशों ने कोतवाली उझानी क्षेत्र के गाँव गठौना में 6-7 अगस्त और मुहल्ला गद्दी टोला, कृष्णा कॉलोनी में 31 अगस्त को चोरी की वारदात को कबूला है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शातिर बदमाशों ने बरेली, बिनावर, आंवला, वजीरगंज, बिशातगंज, सिकंदराराऊ, कासगंज, एटा क्षेत्र में चोरी, डकैती, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ कासगंज, एटा, बरेली में चोरी, लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों से 6 अवैध तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 1 तलवार, 1 चाकू, 8 मोबाइल और लूट, चोरी की वारदातों से सम्बन्धित माल एवं नगद 9660 रुपया भी बरामद हुआ।

Exit mobile version