उझानी। रविवार को बरेली-आगरा हाईवे पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कांवड़ियों के दो गुटों में झडप हो गयी। दोनों पक्षों की मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।
रविवार सुबह से ही बरेली-आगरा हाईवे पर कांवड़ियों का भारी जमावड़ा नजर आया। कछला से जल भर लौट रहे कांवड़ियों के दो गुट डीजे आगे निकालने की होड़ आपस में भिड गए। जिसके बाद दोनों पक्ष के कांवड़िये हाईवे पर उतर आए। मामूली कहासुनी के बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडे चलना शुरू हो गए, कई कांवड़ियों को खेतों में दौड़ाया गया।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों की झड़प रोकने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िये आक्रोशित नजर आए जिसके बाद कछला चौकी इंचार्ज ललित कुमार शर्मा भी मौके पर पहुँच गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कर रवाना कर दिया गया वहीं मारपीट में गंभीर रूप से घायल बदायूं के मौहल्ला शिवपुरी निवासी छोटू पुत्र नेकमु को उपचार कराया गया है।