उझानी। जिला बदायूं का उझानी क्षेत्र अब अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है, क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक नरकंकाल बरामद हुआ। इससे पहले भी कई शव, नर कंकाल बरामद किए गये हैं। जिनकी न मौत की वजह पता चली हैं, न ही शिनाख्त हो पाई है। लगातार हो रही इस तरह की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
उझानी में पिछले कुछ वक्त से लगातार लाश और नरकंकाल बरामद हो रहे हैं। अज्ञात शवों के मिलने के बाद उनकी पहचान को लेकर पुलिस का रवैया काफी सुस्त नजर आ रहा है। मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव कछला में रेलवे फाटक के निकट एक नदी में नरकंकाल बरामद हुआ। नरकंकाल की खबर पड़ोस के गाँव सावंतीनगला में जब पहुंची तब 5 माह से लापता धीरज के परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुँच गए। सावंतीनगला निवासी दीपसिंह के 20 वर्षीय पुत्र धीरज करीबन 5 माह से लापता है। 23 सितम्बर की सुबह धीरज पशु चराने के लिए घर से निकला था। जब अगली सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो बड़े भाई करन सिंह ने गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी लेकिन करीबन 5 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस दौरान 25 नवंबर को नदी किनारे घरवालों को उसके कपड़े जरूर मिले थे। अब आशंका जताई जा रही है कि नरकंकाल लापता युवक धीरज का है, नरकंकाल के हाथ पर कलावा बंधा हुआ मिला है। फिलहाल कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने नरकंकाल को कब्जे में ले लिया है। डीएनए टेस्ट के बाद ही नरकंकाल की पहचान उजागर होगी।
एक दिन पहले ही मिली थी पेड़ से लटकती हुई लाश
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अचौरा के जंगल में सोमवार सुबह एक लाश मिली थी। रस्सी के बल लटकती हुई लाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। मृतक नीले रंग की जींस, सफेद शर्ट और ऊपर लाल धारीदार काली जर्सी पहने था। उसके सिर पर सिर पर सफेद रंग का गमछा भी बंधा था। युवक की उम्र 38 आंकी जा रही है।
जंगल में मिली महिला का भी कुछ अता पता नहीं
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अचौरा और पटपरागंज के बीच 15 दिसम्बर झाड़ियों में बरामद हुए शव का भी अभी तक कुछ अता पता नही हैं। महिला हरे रंग की साड़ी और क्रीम कलर का स्वेटर पहने हुए थी। उसके पास से सिंदूर, कपड़े और कटे हुए बाल भी बरामद हुए थे। लेकिन अभी तक महिला की मौत की वजह का पता नही चला है, न ही उसकी शिनाख्त हो पायी है।
मंदिर के पीछे मिला था अज्ञात युवक का शव
कोतवाली क्षेत्र में वितरोई मोड़ के पास 10 नवंबर को दहेमू मंदिर के पीछे 25 वर्षीय एक युवक की लाश मिली थी। नीली टी शर्ट, जींस की पेंट और जैकेट पहने युवक के पास से शराब का खाली क्वाटर और कीटनाशक का पाउच मिला था। उसकी भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही मौत की वजह का खुलासा हुआ है।
लापता ग्रामीण का शव नदी में मिला
कोतवाली क्षेत्र के ही गाँव रायपुर निवासी अनेकपाल(50) का शव 28 अगस्त की सुबह भैंसोर नदी में मिला था। अनेकपाल एक दिन पहले शाम से लापता थे। मृतक के परिजनों मुताबिक वो मछली खरीदने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन अगले दिन उनकी लाश मिली। करीबन 6 महीने बीतने के बाद भी अनेकपाल की मौत की वजह नही पता चली है।