बदायूं। शहर में एक बैंक अधिकारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन सम्पर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। रविवार को मकान मालिक और बैंक कर्मचारी सहित 11 लोगों का सैम्पल भेजा गया है। वहीं कस्बा उझानी निवासी बैंक में कार्यरत सुरक्षा गार्ड और उसके परिवार को होम कवारंटीन पर रखा गया है। सोमवार को उसका सैम्पल लिया जाएगा।
शहर के टिकटगंज स्थित बैंक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। बैंक को एक सप्ताह पहले ही बंद करवा दिया गया था लेकिन अब अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद उसके सम्पर्क में आए लोगों की तलाश में महकमा जुट गया है। रविवार सुबह बैंक अधिकारों को इलाज के लिए बरेली रवाना कर दिया गया जिसके बाद मकान मालिक और बैंक कर्मचारी को होम क्वारंटीन कर दिया गया। सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारी के मकान मालिक, बैंक स्टाफ सहित जिले से कुल 11 सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
वहीं बैंक में कार्यरत कस्बा उझानी के एक मोहल्ला निवासी सुरक्षा गार्ड और उसके परिवार को भी होम क्वारंटीन किया गया है। चिकित्साधीक्षक डॉ. सुयश दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर की टीम ने उन्हें घर पर ही रहने को बोला है, साथ ही दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। सोमवार को गार्ड का सैंपल लिया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में दिल्ली और नोएडा से आए 5 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।