Site icon Badaun Today

बदायूं: जिले में 20 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक के तहत शुक्रवार को प्रदेश के सभी कार्यालय और स्कूल, कालेज बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं जिले में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन दुख जताते हुए राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक और 17 अगस्त को राजकीय अवकाश का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अटल जी ने व्यक्तिगत हित के बजाय हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए काम किया। उन्होंने ही देश को राजनीतिक स्थिरता दी।’ मुख्यमंत्री ने अटल जी के निधन के बाद यह घोषणा की है कि अटल जी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे।

वहीं देर रात जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते 20 अगस्त तक जिले के कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार से जिले में कांविड़यों की आवाजाही होने लगेगी। उनकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Exit mobile version