बदायूं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों-कॉलेजों को सोमवार तक बंद करने के आदेश दिया है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
सावन के आखिरी सोमवार को जिले में भारी तादाद में कांवड़ियों के आने का अनुमान है। शुक्रवार से ही अन्य जिलों के कांवड़िए आने भी शुरू हो गए हैं। कल से वाहनों का रूट डायवर्जन भी हो जायेगा। वहीं सवान के आखिरी सोमवार को मुस्लिम समुदाय की बकरीद भी है, ऐसे में अराजक तत्व क्षेत्र की आबोहवा खराब न कर पाए इसको लेकर प्रशासन विशेष सर्तकता बरत रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को आने-जाने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है।
इसी के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में 12 अगस्त तक अवकाश करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने डीआईओएस राममूरत और बीएसए रामपाल सिंह राजपूत को निर्देशित किया है कि वह सभी शिक्षकों और बच्चों को इसकी जानकारी दे दें।