कादरचौक (बदायूं)। शनिवार को एसडीएम ने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला बदहाल व्यवस्था पर जवाब तलब किए। जांच में पंजीकृत गौवंश के मुकाबले आधे ही गौवंश मिले, उनके टैग भी गायब थे।
एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य ने शनिवार को कादरचौक ब्लॉक में गाँव ककोड़ा की स्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में चारे की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गयी जिस पर उन्होंने गौवंश के लिए चारा मंगवा कर डलवाया। गौशाला पर निरीक्षण रजिस्टर भी गायब मिला वहीं पंजीकृत 56 गौवंश में से मात्र 29 ही मौके पर मिले जिनमे कईओं के टैग गायब थे। गौशाला में बदहाल व्यवस्था पर एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई।
कंटीले तारों की वजह से एक गाय का पैर भी कट गया था। उन्होंने गोशाला में साफ सफाई, बीमार गायों का इलाज कराने, गायों को चारा और भूसा सही और समय पर देने के निर्देश दिए।