उझानी। नगर में स्टेशन रोड पर सेल्फी प्वाइंट आखिरकार तोड़ दिया गया है। बीते कई दिनों से सेल्फी के नाम पर यहाँ जमकर अराजकता देखी जा रही थी। जिसकी सुध किसी ने नहीं ली। नतीजतन सेल्फी प्वाइंट इस अराजकता भेंट चढ़ गया।
नगर पालिका द्वारा हाल ही सेल्फी पॉइंट बनाया गया। इस पर अंग्रेजी में ‘वी लव उझानी’ नेम प्लेट लगाई गयी है। स्टेशन रोड में बने इस सेल्फी प्वाइंट पर सुबह से ही सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रहती है। रात में यहाँ बढ़िया लाइट जलती है, अच्छी सेल्फी आती है और इससे फेसबुक-इन्स्टाग्राम पर लाइक्स, शेयर में भी खासी बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सेल्फी लेने वाले लड़के-लड़कियों ने जमकर अराजकता भी मचाई हुई है।
सेल्फी पॉइंट बनने के बाद से लोग यहाँ दीवार पर चढ़कर फोटो क्लिक कर रहे थे, लोग घंटों तक इस नेम प्लेट से भी सटे बैठे रहते थे। जिसके बाद रविवार को सेल्फी पॉइंट टूटा हुआ नजर आया हालाँकि यह करतूत किसकी है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
वेंडिंग जोन बनाना नहीं है प्राथमिकता
नगर पालिका ने स्टेशन रोड पर जिस फुटपाथ पर सेल्फी पॉइंट बनाया है, यहाँ कई महीनों से फास्ट फूड, गोलगप्पे-टिक्कीचाट के करीबन 15 ठेले लग रहे थे लेकिन सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए इन सभी ठेलों को हटा दिया गया, इनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी। जबकि इसी साल 19 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़को से अतिक्रमण हटाकर वेंडिंग जोन बनाने का आदेश दिया था लेकिन नगर पालिका ने वेंडिंग जोन के आदेश को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। नगर पालिका ने सेल्फी पॉइंट बनाकर वाहवाही तो बटोर ली लेकिन कई गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने का काम भी किया है।