बिल्सी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार सुबह पौने चार बजे एसओजी टीम व पुलिस को बिल्सी से बीनपुर गांव की ओर जाने वाली रोड पर आरोपी के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के पहुंचते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में सिपाही मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जानेआलम के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से तमंचा समेत चार खोखे व एक कारतूस भी मिला। घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को इलाज के लिए बिल्सी सीएचसी ले जाया गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जानेआलम शराब के नशे में बच्ची को बहला-फुसलाकर खंडहरनुमा मकान में ले गया था। वहां उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के चीखने पर उसने ईंट से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।
क्या है मामला?
क्षेत्र में 18 अक्टूबर की शाम साढ़े 4 बजे कक्षा तीन की 7 वर्षीय छात्रा बच्ची सब्जी लेने लेने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई। ऐसे में घर वालों ने रिश्तेदार और पड़ोसियों से पूछा लेकिन बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिली। आसपास ढूंढने पर रात करीब 10 बजे परिवार वालों को बच्ची का शव खंडहरनुमा घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला था। घटना से नाराज लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया। रात में ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीसीटीवी में दिखा आरोपी
एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान एक फुटेज में मोहल्ला संख्या तीन निवासी जानेआलम बच्ची को ले जाते दिखा था।