उझानी। नगर के गंजशहीदा मोहल्ले में झूल रहीं जर्जर बिजली की लाइन हादसों को न्यौता दे रही हैं। इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही भयंकर गर्मी में बिजली आपूर्ति न मिलने का मुद्दा भी उठाया।
गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने शिकायत के सम्बन्ध में एसडीओ सतेंद्र पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। मोहल्ला निवासी आसिम उमर ने बताया कि केबिल जर्जर हो चुकी है और उनकी ऊंचाई सड़क से ही करीब 7-8 फीट तक है। इससे वहां से गुजरने वालों वाहनों पर खतरा बना रहा है। उन्होंने बताया कि केबिल में फाल्ट होने की वजह कई बार आग लग जाती है जिसकी वजह से लोग हवा-पानी के लिए तरस गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि केबिल की हालत यह है कि वह कभी भी टूट जाते हैं और इन टूटे तारों की मरम्मत के नाम पर कर्मचारी किसी पुराने तार से टूटी लाइन को जोड़ जाते हैं। बिजली तारों की यह मरहम पट्टी इतनी बार हुई है कि जगह-जगह बिजली लाइनों में जोड़ नजर आ रहे हैं। विद्युुत विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है और इससे लोगों की जान माल को खतरा बना हुआ है।
इस दौरान नदीम अंसारी, फईम, साजिद हुसैन, अजीम अंसारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शादाब, तारिक, जुबैर, असद अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं एसडीओ सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि केबिल को जल्द बदलवा दिया जाएगा। नगर में बिजली सप्लाई के लिए तीन फीडर हैं फिलहाल दो फीडर को एक साथ चालू रखा जा सकता है। ओवरलोडिंग की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है।