शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और टैंपो की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। ऑटो सवार सभी मृतक गंगा स्नान करने पांचाल घाट जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। हाईवे पर 20 मीटर तक लाशें बिखरी पड़ी थीं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा निवासी लोगों ने पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गांव के अनंतराम का ऑटो बुक किया था। गुरुवार सुबह सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि ट्रक में ऑटो फंस गया। इसके बाद चालक ने ट्रक को बैक किया और दोबारा ऑटो और सड़क पर पड़े लोगों के ऊपर से ट्रक चढ़ाकर भगा ले गया। इस वजह से जो घायल थे, उनकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, जलालाबाद में चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में दमगड़ा गांव के लालाराम (50) और उनके भाई पुत्तूलाल (40), सियाराम (42) और उनके भाई सुरेश (30), अनंतराम (35) उनकी मां राजरानी उर्फ बसंता (55), पोथीराम (45), लंकुश (50), मनीराम (40), लहसुना गांव की मेघवती (70) और उनके पौत्र राहुल (12), रामलली (65) की मौत हुई है।
मृतक के परिजनों दिया जाएगा 5 लाख का मुआवजा
हादसे के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील तिलहर उप जिला अधिकारी अंजली गंगवार और तिलहर के क्षेत्राधिकार गांव दमगड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रत्येक मृतक के घर जाकर परिजनों से मिले। घटना से शोका कुल परिवारों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री द्वारा मिलने वाले पांच लाख सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। इस पर हल्का लेखपाल पहुंचे। लेखपाल ने मृतकों के नाम की सूची व उनके आश्रितों की सूची तैयार की।
सीएम योगी ने जताया अफसोस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।