शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लाइनमैन का चालान काटना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। गुस्साए बिजली कर्मी ने थाने की बिजली काट दी, क्योंकि थाने पर 56 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था।
नगर के चरथावल बस स्टैंड मोड़ पर कुछ दिनों से पुलिस सक्रिय है। यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस वाहन चालकों के चालान काट रही है। मंगलवार को बिजलीघर के लाइनमैन मेहताब बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाइक से लाइनों की जांच करते हुए जब मेहताब चरथावल बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। हेलमेट नहीं लगाने के कारण उन्हें टोका गया।
बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग की जानकारी देते हुए लाइनमैन ने बताया कि हेलमेट लगाकर तारों की जांच नहीं कर सकते लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं मानी और लाइनमैन का छह हजार रुपये का चालान काट दिया। जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया। इसके बाद लाइनमैन ने शामली में थानाभवन थाने के बाहर लगे बिजली पोल से थाने का कनेक्शन काट दिया, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
संविदाकर्मी लाइनमैन मेहताब का कहना है कि उसकी तनख्वाह मात्र 5000 रुपये है। पुलिस वालों ने उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया। लाइनमैन ने कहा कि मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था उसने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया है आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करुगा और नियमों का पालन करुगा लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट का खसोट करते हैं अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे।
जेई अमितोष मौर्य ने बताया कि थाने पर लगभग 55000 रुपये का बिल बकाया है। इस वजह से कार्रवाई की गई। वहीं, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर बकाया होने की जानकारी नहीं है। बिजली विभाग से इसकी जानकारी ली जाएगी। अधिशासी अभियंता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी के बीच चालान काटने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते विद्युत विभाग कर्मियों ने बकाया होने पर थाने का कनेक्शन काट दिया था। बाद में कनेक्शन को जोड़ दिया गया है।