उझानी (बदायूं)। शीतला अष्टमी पर शनिवार को शीतला माता की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पूजा-अर्चना और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
नगर के अहीरटोला मोहल्ले में जयंती पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित शीतला माता के मंदिर में हवन-पूजन का धार्मिक कार्यक्रम सुबह में शुरू हुआ, वेदाचार्य पं.शिवसनेही मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ किया। इसके बाद शीतला माता की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा किलाखेड़ा, साहूकारा, बाजारकलां, पुरानीअनाजमंडी, हनुमान गढ़ी मंदिर, स्टेशन रोड से गुजरी, यहाँ भक्तों ने फूल बरसाए।
शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां लोगों का आकर्षण बनीं। बैंडबाजों की धुन पर युवक झूमते निकले। वृंदावन से आए भक्तों ने रामधुन पर समां बाँध दिया। शाम मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा धार्मिक कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुई। शोभायात्रा में संजय चतुर्वेदी, शिवगोपाल मिश्र, शिवम शर्मा, बीके मिश्रा, रामकिशोर माहेश्वरी, संतोष वार्ष्णेय, कामेश गुप्ता, शिवकिशोर माहेश्वरी, राधाकृष्ण यादव, अनुभव यादव आदि का शामिल हुए।