Site icon Badaun Today

शराब दुकान सील, ओवररेटिंग पर बेचना पड़ेगा भारी

बदायूं। जनपद अलीगढ़ में शराब पीने से अब तक करीबन डेढ़ दर्जन लोगों की मौत से प्रदेशभर में खलबली है। इस घटना के बाद बदायूं में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने अंग्रेजी शराब की दुकान को अनियमित्ताएं मिलने पर सील कर दिया। डीएम की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी ओवररेटिंग नहीं होना चाहिए।

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला आबकारी अधिकारी राज कुमार के साथ आवास विकास स्थित विजय कुमारी अग्रवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा। डीएम ने यहां शराब की बोतलों की पारदर्शिता परखने के लिए बोतलों का क्यूआर भी स्कैन किया। उन्होंने स्टाक रजिस्टर को चेक किया, रजिस्टर में जितना स्टाॅक दर्शाया गया था, उतना मौके पर मौजूद नहीं मिला। शराब बेच रहे व्यक्ति के पास आईकार्ड भी नहीं था जिससे नाराज जिलाधिकारी ने दुकान सील करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि हर दुकानों पर रेट लिस्ट जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही दुकानों पर रेट लिस्ट का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। शराब की काला बाजारी न हो और अवैध शराब की बिक्री नही होनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शराब विक्रेताओं व कर्मचारियों के पास उनका पहचान पत्र होना अति आवश्यक है। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में एसडीएम ने शराब की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

Exit mobile version