उझानी (बदायूं)। नगर कोतवाली में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। छोटी-छोटी बच्चियों ने स्नेहपूर्वक पुलिसकर्मियों की सूनी कलाई को रक्षासूत्र से सजाया। पुलिस कर्मियों ने रक्षा का भरोसा दिया।
कानून व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भले ही अपने घर परिवार बहनों से दूर है, लेकिन उन्हें रक्षाबंधन पर बहनों की कमी नहीं खलने दी गयी। कोतवाली पहुंचकर बहनों ने अपने हाथों में सजी थालियों में राखी, कुमकुम और अक्षत से भाई को तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। इसके साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस कार्यक्रम से नगर में संदेश दिया गया कि महिला सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध और संकल्पित होकर काम कर रही है।
वहीं पुलिसकर्मियों ने भी बहनों को निराश नही किया। राखी बांधने आयी सभी बहनों को उपहार दिया गया, इसके अलावा उन्हें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए विशेष उपहार के तौर पर हेलमेट भी दिया गया। कोतवाल विनोद चाहर ने सभी बहनों से कहा कि वो अपने घरों में भाइयों को राखी बांधने के बाद हेलमेट दें और उनसे वचन लें कि मोटर साइकिल चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहनेगें।
गौरतलब है कि महाभारत काल, मुगलकाल से लेकर ब्रिटिश काल तक राखी को रक्षा के साथ जोड़कर देखा जाता है। आज भी रक्षाबंधन का मूल मंत्र रक्षा ही है। ऐसे में देश की रक्षा करनेवाले जवानों को राखी बांधकर बहनों ने उनसे रक्षा का वचन लिया। रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागे की महिमा आज भी कायम है।