शेखूपुर(बदायूं)। नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले टेलर कन्हैयालाल तेली की राजस्थान के उदयपुर में निर्मम हत्या के बाद चर्चा में आए ‘सर तन से जुदा के नारे’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेखूपुर में गुरुवार को बारावफात के जुलूस के दौरान कथित तौर से यह नारा लगाया गया है।
शेखूपुर कस्बे में बारावफात का त्यौहार हर साल बेहद ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जाता है। इस बार भी सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस निकाल कर इस त्यौहार को मना रहे थे लेकिन इस बीच एक नारे ने हड़कंप मचा दिया। जुलूस में शामिल लोगों ने साहू मोहल्ले में शिव मंदिर के सामने ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा…सर तन से जुदा… सर तन से जुदा’ के आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जुलूस के दौरान सड़क पर काफी भीड़ है। कई पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद हैं।
इस बीच हाथ में माइक थामे एक शख्स और उसके आसपास खड़े युवक नारे लगा रहे हैं कि ‘गुस्ताख नबी की सजा, सर तन से जुदा…सर तन से जुदा।’ भीड़ को नियंत्रित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है।