बदायूं। शहर में रोडवेज के टीआई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इससे पहले उनके व्हाट्सएप से बेटे को मैसेज गया था कि ‘मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं’। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कन्नौज के थाना छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बनवारी निवासी रामपाल (51) रोडवेज में टिकट इंचार्ज के पद पर तैनात थे। उनका तबादला बदायूं हुआ तो यहां रोडवेज बस स्टैंड के पीछे वाटरवर्क्स रोड पर किराए में रहने लगे। जबकि परिवार कन्नौज में रहता था। हाल ही में उनका सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ था। तब उनका पीलीभीत जिले में ट्रांसफर हो गया लेकिन वो बदायूं से ही पीलीभीत आते-जाते थे।
मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे रामपाल के मोबाइल से बेटे चंदन सिंह को व्हाट्सएप पर आया कि वह यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। सुबह जब चंदन की आंख खुली तो उसने सबसे पहले अपना मोबाइल देखा, जिसमें पिता का मैसेज पढ़कर वह हैरान रह गया। उसने पिता को कई कॉल कीं लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं हुईं तो उसने रोडवेज में तैनात कुछ परिचित चालकों और परिचालकों को कॉल करके इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी तो कमरे में उनका शव बरामद हुआ।
पुलिस को कमरे में एक जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि वह कई दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।