उझानी(बदायूं)। उझानी कोतवाली और एसटीएफ मेरठ शुक्रवार रात उड़ीसा से ट्रक में लोड कर लाई जा रही नशे की खेप बरामद की है। पता चला है कि तीन क्विंटल 96 किलो गांजा की खेप को पहुंचाने के बदले में इन्हें 60 हजार रुपए मिलने थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों समेत पांच लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह व एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान पुलिस लाइन के सभागार में बताया कि उझानी पुलिस तथा एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एचपी पैट्रोल पम्प उझानी बाईपास पर ट्रक यूपी-22 T3585 को पकड़ा था, पुलिस को देखकर ट्रक सवार तीन लोग भाग निकले, पुलिस ने पीछा दो आरोपियों को पकड़ दिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक से 396 किलो गांजा बरामद किया, इसकी कीमत करीबन 35 से 40 लाख रुपये है।
आरोपियों की पहचान फईम निवासी शेखपुरा थाना मीरगंज व अरवाज खां निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर, बरेली के तौर पर हुई है। जबकि फरार साथी बानखाना बरेली निवासी जहीर है है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम आलू लेकर उड़ीसा गये थे जहाँ एक व्यक्ति ने हमारा ट्रक 60 हजार रुपये में बुक कर यह सामान हमें दवाई बताकर बदायूँ तक ले जाना तय किया था। एक मोबाइल नम्बर हमें दिया था कि उझानी वाईपास पर यह व्यक्ति मिलेगा उसको यह सामान सोंप देना वही तुम्हारे किराये के 60 हजार रुपये तुम्हें दे देगा।
पुलिस के मुताबिक नशे की यह खेप सनम मिश्रा निवासी दूबे होडलपुर थाना सोरों व सुधाकर निवासी मोहल्ला मढ़ई कस्बा व थाना सोरों, कासगंज की है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को NDPS Act की धारा 60 व 207 MV Act में सीज किया है।