बदायूं। सोमवार को आईजी जोन बरेली धुव्रकांत ठाकुर ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। आईजी ने जिले की अपराध समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के संबंध पुलिस अफसरों से वार्ता की।
आईजी ने कोर्ट में विचाराधीन मामलों के संबंध में अफसरों से जानकारी ली। इसके साथ ही पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत मुकदमों के संबंध में भी जानकारी ली। आईजी ने आरक्षी बीट व्यवस्था, गस्त व्यवस्था, ग्राम सुरक्षा समिति को प्रभावी बनाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उन्होंने महिला, बालिकाओं संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया साथ ही साथ चोरी, लूट, नकबजनी आदि अपराधों पर अंकुश लगाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अपराधी जेल के बाहर नहीं होने चाहिए, जो अपराधी जेल के बाहर सक्रिय है उनकी जानकारी करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जिसमें गुण्डा एक्ट व गैंस्टर एक्ट की कार्यवाही करना सुनिश्चत करे। वहीं बैठक में एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी और सीओ मौजूद रहे।