उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गाँव सकरी जंगल में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट में दो लोग घायल हैं। वहीं अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
ग्राम सकरी जंगल निवासी मुख्तियार पुत्र निसार अहमद गाँव में फेरी लगाता है। शनिवार शाम को मुख्तियार गाँव में सामान बेच रहा था, इसी दौरान मुख्तियार का ओवेंद्र पाल सिंह पुत्र प्रेमपाल से मोलभाव को लेकर विवाद हो गया। दोनों में जब कहासुनी बढ़ी तो परिवार के लोग भी आमने सामने आ गए। इसी बीच मुख्तियार के चाचा इकरार हुसैन ने अपने बेटों इमरान, फुरकान, भतीजे तलहा पुत्र सलाउद्दीन समेत करीबन 10 लोगों के साथ हाथों में लाठी-डंडे और ईंटें लेकर ओवेंद्र सिंह के घर पर ही हमला बोल दिया।
गाँव में किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, वीडियो में करीबन 60 वर्षीय इकरार हुसैन हाथ में चप्पल लेकर ओवेंद्र सिंह पर बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ खड़े युवक भी ईंटें और डंडे मार रहे हैं। हालाँकि जब ओवेंद्र सिंह के बेटे पप्पू सिंह ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो तलहा ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। दो पक्षों के बीच मारपीट से गाँव में अफरातफरी मच गयी। जैसे तैसे बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया गया।
विवाद शांत होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। इस मारपीट में पप्पू सिंह और इमरान घायल हुए हैं, उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। इसके अलावा पप्पू सिंह की पत्नी निशा सिंह और ओवेंद्र सिंह को भी हल्की चोटें आई हैं। ओवेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग दबंग प्रवर्ती के हैं जिससे अक्सर झगड़ा होता है, अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो घर बेचकर गाँव छोड़ चले जाएंगे। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।