सहसवान। प्रमोद इंटर कॉलेज में 9वीं और 11वीं की परीक्षा में छात्रों के फेल होने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रों ने ट्यूशन न पढ़ने की वजह से प्रबंधन व शिक्षकों पर जबरन फेल करने का आरोप लगाया। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।
मंगलवार को नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्र तहसील पहुंचकर एकत्रित हुए। छात्रों ने कहा कि शासन की ओर से उन्हें कोविड-19 के चलते अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया गया था लेकिन कॉलेज ने कुछ छात्रों को प्रमोट कर पास कर दिया और कुछ छात्रों को ट्यूशन न पढ़ने की वजह से फेल कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज के शिक्षक उन पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाते हैं, अन्यथा फेल करने की धमकी देते हैं। उन्होंने प्रबंधन से मामले की शिकायत की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज के शिक्षक सौ-सौ बच्चों का बेच लगाकर पढाते हैं, उनके द्वारा प्रयोगिक परीक्षा में अंक कम कर देने व फेल करने की धमकी दी जा रही है। जिससे छात्र उनसे ट्यूशन पढ़ सके। ऐसे में विद्यार्थियों पर दबाव बनाकर उनसे मनचाहे रुपए वसूल कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि फेल होने से उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने आक्रोश जाहिर किया।
छात्रों ने एसडीएम ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र सुनवाई किए जाने की मांग की। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। कालेज के प्रधानाचार्य राम सहाय बिंद का कहना है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार छात्र छात्राओं को प्रमोट किया गया है। प्रबंधन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।