बदायूं। एसएसपी संकल्प शर्मा ने शनिवार देर रात जिले में व्यापक स्तर पर फेरबदल किए हैं। इनमे 20 इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले जाने के आदेश जारी हो गए। इसके अलावा 158 सिपाहियों का भी स्थानांतरण किया गया है। कोतवाली उझानी में लम्बे वक्त से तैनात चर्चित दरोगा शिवेंद्र भदौरिया को मुजरिया भेज दिया गया है।
जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी भरसक प्रयास कर रहे हैं, उनकी मंशा है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जनहित में कार्य करें। इसी क्रम में एसएसपी के जारी आदेश में निरीक्षक राजेश यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ, निरीक्षक अजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, उपनिरीक्षक विकास पुनिया को सिविल लाइन क्षेत्र में प्रभारी रोडवेज चौकी से जरीफनगर थाना क्षेत्र की मालपुर चौकी का प्रभारी, उपनिरीक्षक राजेश कौशिक को पुलिस लाइन से दातागंज थाना क्षेत्र में समरेर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक उरेंद्र पाल सिंह को पुलिसलाइन से सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कचहरी चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को पुलिस लाइन से थाना उझानी क्षेत्र की कछला घाट चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार को पुलिस लाइन से बदायूं कोतवाली क्षेत्र की मालवीय गंज चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक दिगम्बर सिंह को पुलिस लाइन से थाना उझानी क्षेत्र की कछला नाका चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहसवान बनाया गया है।
वहीं उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह को दातागंज से कादरचौक, उपनिरीक्षक खुर्शीद अहमद को पुलिस लाइन से उझानी, उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदौरिया को उझानी से मुजरिया, उपनिरीक्षक राजबली सिंह को उझानी थाना क्षेत्र की कछला घाट चौकी प्रभारी से थाना वजीरगंज, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को पुलिस लाइन से कुंवरगांव, उपनिरीक्षक रविशंकर सिंह को पुलिस लाइन से कादरचौक, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से फैजगंज बैहटा, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह को पुलिस लाइन से मुजरिया, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिनाबर, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को वजीरगंज थाना क्षेत्र में कस्बा चौकी प्रभारी से दातागंज भेजा गया है। इसके अलावा 23 महिलाओं सहित कुल 158 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं।