उझानी (बदायूं)। कोरोना वायरस से मची खलबली के बीच कस्बा उझानी में शुक्रवार को एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कस्बे में मानिकपुर रोड़ पर एक महिला की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है, गुरुवार को जब उसे ज्यादा दिक्कत हुई तो घर से बाहर आकर बैठ गयी। महिला ने बताया कि उसने 112 पर कॉल कर एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया गया लेकिन उसने आने से ही मना कर दिया। जिसके बाद जिला हेल्पलाइन पर सूचना दी गयी। स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को भी स्थिति से अवगत करा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने वहां जमी भीड़ को अपने घरों में भेज दिया।
महिला को फ़िलहाल सीएचसी में भर्ती किया है। उसने बताया कि पिछले माह वो जिला एटा के हाथरस में शामिल होने गयी थी, पिछले 10 दिनों से उसे बुखार, सर्दी की शिकायत है। उसने दवाइयां भी लीं लेकिन आराम नहीं हुआ। फ़िलहाल डॉक्टर उसकी देखरेख में लगे हुए हैं। वहीं एसआई शिवेंद्र भदौरिया ने महिला की रिपोर्ट आने तक स्थानीय लोगों को घरों में रहने को कहा है। उन्होंने महिला के परिवार को बाहर न निकलने की हिदायत दी है।
महिला की समझदारी अनूठा उदाहरण
जहाँ देश में आई आईसोलेट युवकों की बाहर घूमने की खबरें आ रही हैं वहीं गुरुवार को हालत बिगड़ने पर महिला समझदारी का परिचय देते हुए अपने घर के सामने एकांत में आकर बैठ गयी। पति के देहांत के बाद महिला अपने मायके में रहती है, परिवार में 10 वर्षीय बेटा और मान-बाप हैं। उसने अपना मुंह ढककर सभी को अपने पास आने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कई दिनों से किसी से बात नहीं कर रही है, उसने कहीं आना जाना भी बंद कर रखा है।
डर बिगाड़ रहा है माहौल
महामारी कोरोना को लेकर सतर्कता बहुत जरूरी है। यह वायरस हवा में नहीं बल्कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस मामले में जागरूकता ही बचाव है, लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए। लेकिन दूसरों को संक्रमण से बचाने के लिए जहाँ महिला एकांत में बैठ गयी वहीं आसपास के लोग अपने दरवाजों पर जमा हो गए। लोगों से उसको फटकारा, उसको वहां से जाने को कहा जबकि महिला खुद ही सबसे अपने पास न आने को कह रही थी। यह हाल तब है जब महिला कि जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
व्हि९न जिला अस्पताल से मंगलवार को भेजे गए चार सैंपल में से तीन की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल दोबारा लेकर जांच कराई जाएगी। उघैती और बिल्सी क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध समेत चार लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। बुधवार देर रात चारों लोगों की रिपोर्ट जिला अस्पताल पहुंची। उघैती क्षेत्र निवासी व्यक्ति का सैंपल खराब हो गया। जिससे उसके सैंपल दोबारा लिए जाएंगे। इधर, बुधवार को भेजे गए पांच सैंपल में से दो लोगों की हालत खराब है। जिनमे कस्बा उझानी के नझियाई मुहल्ले की छात्रा भी शामिल है, फिलहाल अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है