बदायूं। राजस्थान स्थित कोटा में अलग-अलग कोचिंगों में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले 94 छात्र-छात्राओं को रोडवेज की बसों से शनिवार को बदायूं लाया गया। उन्हें फ़िलहाल प्रशासन की देखरेख में क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी का रैपिड टेस्ट किया जायेगा और रिपोर्ट सामान्य आने पर घर भेज दिया जाएगा।
रविवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने राजस्थान प्रदेश के जनपद कोटा से बदायूं आए कुल 94 छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने 53 शेल्टर होम तथा 41 आश्रय आवास गृह में विद्यार्थियों से मिलकर उनके खाने-पीने रहने तथा घरों को आने-जाने सहित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, सभी विद्यार्थियों का रैपिड किट से जांच कराकर जांच रिपोर्ट नॉर्मल होने पर घरों को भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसका ख्याल रखा जाए।
वहीं शहर में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा भी लिया। डीएम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस अवश्य रखें। इधर-उधर बाहर घूमने की बजाए लोग अपने घरों में रहे, यदि बाहर जाने की बहुत ही ज्यादा जरूरत हों तो मुंह, नाक को मास्क, गमछा, रुमाल से ढककर ही निकले।
बाहर से आने जाने पर सैनिटाइजर या साबुन से अच्छे ढंग से हाथों को धोंए। सभी लोग घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कराने पालन कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, एसडीएम सदर पारसनाथ एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।