बदायूं। विद्युत विभाग के तकनीशियन अपनी मांगों को लेकर कमर कस हुए हैं। तकनीशियनों ने क्रमिक आंदोलन के क्रम में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कल धरना प्रदर्शन करेंगे वहीं मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन को चेताया है।
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले पावर कारपोरेशन के तकनीशियन कल वेतन एवं ईपीएफ की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। तकनीशियनों के ग्रेड वेतन 4200 पर बढ़ोतरी, एक इंक्रीमेंट का लाभ सभी कर्मचारियों के लिए समानतापूर्वक लागू किए जाने, अवर अभियंता पद पर पदोन्नति के लिए टीजी-2 पद पर 10 वर्ष की सेवा की अनिवार्यता की बाध्यता को समाप्त करने, पदनाम परिवर्तन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।
वक्ताओं ने कहा कि हक की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। इस स्थिति को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार एवं प्रबंधन की गलत नीतियों के चलते ऊर्जा क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, श्रीपाल, शिवांशु गौड़, सुनील बाबू, प्रमोद शर्मा, संजय कुमार, शैलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।