देहरादून/बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से प्रेमी से मिलने उत्तराखंड के देहरादून पहुंची किशोरी को लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक को पीट दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर पथराव शुरू हो गया। स्टेशन के बाहर वाहनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई। मामले में पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दातागंज निवासी अजय सिंह देहरादून के सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। गुरुवार शाम दातागंज की ही दूसरे समुदाय की किशोरी दून रेलवे स्टेशन पहुंची। किशोरी ने अपने प्रेमी अजय को फोन करके रेलवे स्टेशन बुलाया। करीब 11 बजे अजय रेलवे स्टेशन पहुँच गया और किशोरी को वापस जाने के लिए कहने लगा लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई। वहीं युवती के देहरादून पहुँचने की भनक उसके परिवार को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी देहरादून में अपने रिश्तेदारों को दी। तभी स्टेशन पर मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट की। इस घटना की सूचना दूसरे समुदाय के लोगों को मिली तो वो भी एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए।
दोनों पक्षों के बीच में तनातनी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मच गई। उपद्रवियों ने पुलिस के सामने भी जमकर पथराव किया और पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। पथराव में एक युवक घायल हो गया और कई वाहन टूट गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पूरे शहर की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस को लेकर गश्त की। साथ ही पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की और कहा-कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करे। अगर इस तरह का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उधर मामले में घायल एक युवक का अस्पताल का उपचार कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले में जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देर रात पहुंचे किशोरी के स्वजन
हंगामा खत्म होने के बाद किशोरी के स्वजन पुलिस के साथ देहरादून पहुंचे और आरपीएफ ने किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया। युवक का भाई भी सेलाकुई में रहता है लेकिन उसने मौके पर आने से इंकार कर दिया। इसके चलते जीआरपी की टीम युवक को सेलाकुई में उसके भाई के सुपुर्द करके आई।
आज भी हंगामा जारी
देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दो पक्षों में हुए बवाल के बाद आज शुक्रवार भी हंगामा जारी है। पूरा पलटन बाजार बंद कराया गया। पुलिस ने व्यापारी विकास वर्मा को उठाया है। जिसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया है।