उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किशोरी की थ्रेसर मशीन की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना क्षेत्र के बसोमा गांव रेशमपाल जाटव के पास गांव के ही संतोष सिंह का खेत बटाई पर है। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे खेत में बाजरा निकालने के लिए उसने सुबह पड़ोसी रामेश्वर दयाल के ट्रैक्टर और थ्रेसर को खेत बुलाया था। इस दौरान रेशमपाल की 17 वर्षीय बेटी काजल ने आखिर में बचे हुए फसल को एकत्र कर मशीन में डालने का प्रयास किया तो दुपट्टा कपंलिग की बेल्ट में उलझ गया। काजल का पूरा सिर समेत गर्दन उसमें फंस गई। सिर का आधे से अधिक हिस्सा चिथड़ों में तब्दील हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
काजल की मौत के बाद चालक मौके पर से भाग गया। उसने ट्रैक्टर भी बंद नहीं किया। परिजनों का शोरगुल सुनकर ग्रामीण खेत में पहुँच गए और उन्होंने थ्रेंसर से किशोरी के शव को निकाला। परिजनों का आरोप है कि गांव निवासी चालक ने काजल से फसल को थ्रेसर में डालने को कहा था। परिजनों का कहना हैं कि उन्होंने गांव के ही एक युवक के खिलाफ कुछ दिन पहले मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसके बाद आज चालक ने आरोपी के साथ मिल कर उसकी बेटी को मार दिया।
इंस्पेक्टर (क्राइम) मोना सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया गया है। मृतका के परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।