उझानी। सोमवार रात उझानी में एक ही रात में चार घरों में चोरों ने आतंक मचाया हालाँकि एक घर से उन्हें नाकामी हासिल हुई वहीं तीन घरों में चोरी करने में सफल रहे। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
नगर के मुहल्ला अयोध्यागंज निवासी सुमित गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता के मकान में दबें पाँव चोर घुस गये। इस दौरान ऊपरी मंजिल के दो कमरों सहित तीन कमरों को इत्मीनान से दीवार पर टंगी पैंट से पर्स और सूटकेस को छत पर ले आए। छत पर सूटकेस को खंगाला गया, इस दौरान घर के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सुबह घर वालों की नींद खुली तो बिखरा सामान देख होश उड़ गए। सुमित गुप्ता के घर में चोरी करने के बाद चोर अयोध्यागंज की गली नम्बर एक के मोड़ पर पहुँच गये। यहाँ एक घर से पेंट लाकर बाहर सडक किनारे खंगाला गया हालाँकि पेंट की जेंब से उन्हें नगदी बरामद नहीं हुई। वारदात गली के एक मकान लगे हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमे दो युवक गली में टहल रहे हैं। जिसमे एक युवक कल्लू के घर में जाता हुआ नजर आता है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक करीबन एक घंटे गली में मौजूद रहते हैं लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
तीसरी और चौथी घटना में दो भाईओं के मकानों को निशाना बनाया गया। मुहल्ला गद्दी टोला में रामविलास और अनिल कुमार पुत्र रामनाथ के आपस में सटे हुए मकान हैं। अनिल कुमार सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं उनका मकान निर्माणाधीन है, मुख्य द्वार पर दरवाजा नहीं लगा है। चोर इसी रास्ते से घर में दाखिल हुए, गर्मी की वजह से दोनों भाई परिवार सहित अपने मकानों की छतों पर सो रहा था। चोरों ने कमरे की खिड़की में हाथ डालकर पेंट से रुपये और मोबाइल निकाल लिया। जिसके बाद सीढियों से होते हुए रामविलास के घर में जा पहुँचे, वहां से भी मोबाइल पार कर दिया।
सुमित गुप्ता के मुताबिक उसके घर से करीब 15 हजार रुपये और जेवर चोरी हुआ है वहीं रामविलास ने बताया कि उसके घर से 35 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल ले गये हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।