उझानी। कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंदियों पर हैं। गाँव गंगौरा में एक घर पर सोमवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से नकदी और जेवरात भरा बक्सा उठा ले गए। चोरों को भागते हुए एक महिला ने देख लिया। जिसके बाद परिवार की लड़कियों की उनसे भिडंत भी हुई लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए।
गांव निवासी रामऔतार पुत्र दुलार का परिवार सोमवार रात आँगन में सो रहा था। जबकि रामऔतार नगर के एक कोल्डस्टोरेज में काम कर रहे थे। मध्यरात्रि करीबन साढ़े 12 बजे चोर मौका देखकर घर में दाखिल हो गए। चोर सीधे कमरे में पहुँचे और यहाँ से एक बक्सा ले जाने लगे। आहट होने पर रामऔतार की पुत्रबधू मीना की आंख खुल गई। उसने उनके इरादों को भांपते हुए शौर मचा दिया। जिसके बाद घर के अन्य सदस्य भी जाग गए।
इसके बाद चोर बक्सा लेकर मुख्य दरवाजे से भागने लगे तो रामऔतार की भतीजी हेमलता, शर्मीला और बेटी बेबी ने उनके पीछे दौड़ पड़ी। चोरों ने खुद को फंसता देख मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद करने की कोशिश की तो तीनों लड़कियों ने दरवाजा पकड़ लिया। खींचतान में हेमलता की ऊँगली लोहे के दरवाजे में फँस गयी जिससे वह चोटिल हो गई, साथ ही दरवाजे का कुंडा भी टूट गया और उनके हाथ के पकड़ ढीली हो गई। जिसके बाद चोर रफूचक्कर हो गए थे।
शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान चोरों को घेरने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों को चकमा देकर चोर मौके से भाग निकले। बाद में गांव के बाहर तालाब के पास कीमती सामान की छंटनी कर खाली बक्सा डालकर भाग गए।
रामऔतार ने बताया कि बक्से से सोने की चैन, अंगूठी, वैसर, कुंडल, पैंडल और चांदी की विछुआ, दो जोड़ी पाजेब, खडुआ समेत 20 हजार रुपए नकद गायब हैं। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुँचीं और मामले की जानकारी ली।
एक के बाद एक वारदात
उझानी क्षेत्र में एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। रविवार चोरों ने कछला हाइवे किनारे लगे पीएनबी शाखा के एटीएम से छेड़छाड़ कर साढे नौ हजार रुपए भी चोरी कर लिए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी है। इससे पहले चोरों ने दिल्ली हाइवे पर दो वारदातों को अंजाम दिया।