उझानी (बदायूं)। नगर के मोहल्ला अहीरटोला में बदमाशों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान में घुसे बदमाशों की भनक लगने पर जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने भागते हुए हवाई फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
बुधवार देर रात करीबन 2 बजे अहीरटोला निवासी ऋषिपाल यादव के घर में बदमाश घुस गए। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। बदमाशों ने कमरे के अंदर बैग में रखे हुए एक लाख 75 हजार रूपये निकाल लिए, इसके बाद बक्से का ताला तोड़ने लगे। अचानक घर में खटपट की आवाज हुई तो कमरे के बाहर सो रहे उनके बेटे अनिल यादव की आँख खुल गयी। जिसके बाद बदमाश घर से निकलकर भागे।
शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग और पड़ोसी भी जाग गए तो उन्होंने बाहर निकलकर बदमाशों का पीछा किया, थोड़ी दूर जाकर उन्होंने ने पलट कर बंदूक से हवा में फायर कर दिया। जिससे सभी लोग डर के मारे वहीं रूक गए। बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। सूचना पर 112 भी पहुंची। गली में एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं हालाँकि तस्वीर धुंधली होने के कारण उन्हें पहचानना मुश्किल है। अनिल यादव ने थाने में तहरीर दी है।
इससे पहले चोरों ने मोहल्ले के ही शिवम सक्सेना व शिशुपाल यादव के घर में घुसने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद चोर छत से कूद कर फरार हो गये।
शिक्षक के घर चोरी का नहीं हुआ खुलासा
बीते साल अक्टूबर में पड़ोसी मोहल्ले बहादुरगंज में एमजीपी कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक यूके मिश्रा के घर चोरी हुई थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में चोर 60 हजार रुपये नकद, पांच सोने की अंगूठी, एक हाथफूल, चार जोड़ी पायल, 20 चांदी के सिक्के, 12 सोने की चूड़ी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। गृहस्वामी के बेटे स्वप्निल की ओर से करीब 20 लाख रूपये की चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपी गई लेकिन करीबन 6 महीने बीतने के बावजूद घटना का खुलासा नहीं हुआ है।