Site icon Badaun Today

उझानी: गश्त के नाम पर खानापूरी, एक सप्ताह में लाखों की दूसरी चोरी

उझानी। नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। चोरी जैसी घटनाओं को रूटीन क्राइम मान पुलिस ने इससे ध्यान हटा लिया है। शुक्रवार रात एक गाँव चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। सूचना पर सुबह पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर जांच पड़ताल की। इस संबंध में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात गाँव अचौरा निवासी ओमप्रकाश घर का दरवाजा बंद कर अपने परिवार सहित रात करीबन 11 बजे सो गए थे। उनके सोने से पहले ही अँधेरे का फायदा उठाकर एक चोर घर के कमरे में जा छुपा था। परिवारजनों के सोने के बाद उस चोर ने दरवाजा खोलकर अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद इत्मीनान से कमरे में मौजूद बक्सों को खंगाला गया। ओमप्रकाश के घर से सामान पार करने के बाद चोर बगल में केदार के घर की दीवार तोड़ने में जुट गए लेकिन तोड़फोड़ की आहट से ग्रामीण जाग गए।

केदार के घर की टूटी दीवार

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने छतों से ईंटें मारी तब वो भाग खड़े हुए। उनका पीछा भी किया गया लेकिन चोर खेतों के रास्ते हाईवे की ओर निकल गए। ग्रामीणों के मुताबिक करीबन 7 हथियारबंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ओमप्रकाश ने बताया कि चोरों ने 48000 हजार रुपये नकद के अलावा एक सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, पाजेव, बिछिया आदि जेवरात ले गए हैं। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सवाल भी उठ रहे हैं, बुधवार रात ही चोरों ने गाँव अब्दुलागंज के तीन घरों में लाखों का माल चोरी किया था।

Exit mobile version