बदायूं। जनपद में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के दावे के मुताबिक दिन-रात चौकसी बरती जा रही है लेकिन फिर भी चोरों ने आतंक मचाया हुआ हैं। चोर रोज किसी न किसी घर, दुकान और मंदिर को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार रात शहर के द्वारकाधीश मंदिर में घुसे चोरों ने करीब ढाई हजार रुपये की नगदी समेत चांदी के बर्तन, फूल व पीतल के थाल व अन्य सामान पार कर दिया। इससे पहले उझानी के शिव मंदिर में हजारों की चोरी हो चुकी है। बीते दो दिन में दो मंदिरों में एक के बाद एक चोरियां होने से लोग डरे हुए हैं।
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चाहमीर में द्वारकाधीश मंदिर स्ठित है। यहाँ रविवार से मंदिर का दो वर्षीय वार्षिकोत्सव की तैयारी चल रही है, इसी क्रम में लोगों का आना जाना लगा हुआ है। पुजारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम आरती के दौरान भक्तों के साथ चोर भी शामिल हो गए और मंदिर में कहीं जाकर छिप गए। इसके बाद पुजारी मंदिर बंद कर अपने घर चले गए। चोरों ने रात को इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया।
शनिवार सुबह जब पुजारी ने मंदिर के कपाट खोले तो चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि चोर बिहारी जी का चांदी का कटोरा व चम्मच के अलावा सजावट का सामान और फूल पीतल के बर्तन ले गए हैं। चोर वार्षिकोत्सव के लिए आए चढ़ावे के ढाई हजार रुपये भी चोर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का मुआयना किया।
इससे पहले गुरुवार रात को कस्बा उझानी में बरेली-मथुरा हाईवे स्थित शिव मंदिर में दीवार फांदकर चोर घुस आए। चोरों ने दो दान पात्रों का ताला तोड़कर करीबन 7 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। साथ ही महंत के बिस्तर से भी करीबन 3 हजार रुपये गायब कर दिए। चोरों ने मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ वहां रखे दो साउंड सिस्टम भी चोरी कर लिए।