ककराला (बदायूं)। केन्द्र सरकार की ओर से हाल में पारित किए नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने गृहमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मंगलवार को ककराला में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शाह सकलैन एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुमताज मियां के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ ने दुकानों को बंद करवा दिया। लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव तमाम आलाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुँच गए, हाजी मुमताज की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद सभी वापस अपने घरों की ओर लौट गए।
एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है। इस बिल के जरिए देश को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है। यह बिल भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। विधेयक संविधान की मुख्य प्रस्तावना में लिखे गये शब्द समानता के विरूद्ध है। नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय संविधान को चुनौती देने वाला है। इसे तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाए।