कछला(बदायूं)। महाशिवरात्रि पर कछला में गंगा में डूबे मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों के शव रविवार दोपहर को बरामद हो गए। गंगा में डूबे छात्रों का शव 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने निकाला। एक दिन पहले ही गंगा में 5 छात्र डूबे थे। दो को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया था।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र राजस्थान के भरतपुर निवासी 23 वर्षीय अंकुश, गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद यादव, हाथरस निवासी 22 वर्षीय नवीन सेंगर, बलिया निवासी 24 वर्षीय पवन यादव और जौनपुर निवासी 26 वर्षीय जय मौर्य बाइक से शनिवार को महाशिवरात्रि पर गंगास्नान करने कछला घाट पहुंचे थे। नहाते समय पांच छात्र गंगा में बहने लगे। इनमें से अंकुश और प्रमोद को बचा लिया गया लेकिन नवीन सेंगर, पवन यादव और जय मौर्य को तलाशने में सफलता नहीं मिली थी।
इसे पढ़िए: कछला में गंगा में डूबे MBBS के पांच छात्र, तीन लापता
घटना के बाद देर शाम अमरोहा जिले से एसडीआरएफ पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम शनिवार देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद रविवार सुबह से स्थानीय गोताखोरोंऔर एनडीआरएफ की टीम ने फिर तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर करीबन साढ़े 12 बजे एक एक कर तीनो के शव मिल गए। जिन्हें एसडीआरएफ टीम बाहर लेकर आई। तीनो शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।