बदायूं। जिले में कल मंगलवार को मतदान प्रकिया होनी है। इसे लेकर मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना चुकी हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि आज 23 अप्रैल को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल 23 अप्रैल तीसरे चरण का मतदान है। सुबह सात से सांय 6 बजे तक 2557 बूथों पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। सोमवार सुबह से ही स्थानीय मंडी समिति से पोलिंग पाटियाँ अपने गन्तव्य के लिए रवाना कर दी गयी हैं। मंडी समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत सहित अन्य अफसर ने अपनी निगरानी में मतदान कर्मियों को रवाना किया।
वोट के लिए जरुरी पहचान पत्र-
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में वोट डालने के लिए आयोग ने 11 विकल्पों में से किसी एक दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य कर दिया है। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक खाता, डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड सहित इनमें से एक पहचान पत्र मतदान करने के लिए साथ में अवश्य लाना होगा।
ADVERTISEMENT