उझानी (बदायूं)। मथुरा-बरेली हाईवे पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्राली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं 11 घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गाँव फुलासी निवासी मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से भिलौलिया निवासी आदेश यादव के साथ मिर्च की फसल की निराई कराने ले जा रहे थे। करीबन 8 बजे क्षेत्र के मिहौना मोड़ पर 22 मजदूर सवार तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से धर्मपाल(40) की वहीं मौत हो गई। साथ ही 11 मजदूर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच घायलों को निकालकर रवाना कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टैक्टर ट्राली पलटने की सूचना गाँव पहुँचते ही परिजनों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा हो गयी। रोते बिलखते हुए परिजन अपनों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
यह हुए घायल
परसादी(42) पुत्र भगवंत, कालीचरन(45) पुत्र रघुनाथ, कुंवरपाल(45) पुत्र पुखराज, पकंज (18) पुत्र चन्द्रपाल , राजेश(20) पुत्र ब्रजराज, श्याम सिंह(20) पुत्र फकीम, लाल राम(40) पुत्र नेकराम, नक्षत्रपाल(30) पुत्र राजबहादुर, अमरपाल(40) पुत्र प्रेमपाल, संजय(18) पुत्र वीरेंद्र।