बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव गंगपुर के पास अंतिम संस्कार कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया, जहां गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार टैक्टर-ट्राली सवार ग्रामीण कचौरा गांव की एक महिला मृत्यु हो गयी थी। महिला का अंतिम संस्कार करने के बाद करीब 20 ग्रामीण ट्राली में बैठकर घर वापस आ रहे थे। तभी क्षेत्र के गाँव गंगपुर के पास ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर की साइड लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खाई में पलट गयी। ट्राली के पलटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।