दहगवां (बदायूं)। दहगवां कस्बे में सोमवार शाम ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। आग लगने के कुछ देर बाद ही ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया। आग से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का सारा सामान जल गया। वहीं, चार बाइकें फुंकने के साथ ही 6 लोग झुलस गए।
जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां के मेला ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार लगता है। सोमवार की शाम यहां लोग खरीदारी को जुटे थे। मंगलवार को ईद होने से कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। इसी बीच शाम करीब छह बजे यहां रखे ट्रांसफार्मर में आग की लपटें उठने लगीं। थोड़ी ही देर में ट्रांसफार्मर धू धूकर जलने लगा। अचानक तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर का एक हिस्सा तेज धमाके के साथ फट गया। ट्रांसफार्मर फटने से उसका तेल बह निकला और आग भी तेज हो गई।
ट्रांसफार्मर से निकले तेल और आग की लपटों ने खरीदारी कर रहे आसपास के लोगों को चपेट में ले लिया जिसमे दहगवां निवासी कृपानंदन, मुनीम के अलावा बाजार में खरीदारी करने आए बाबरू गांव के लालू, घोंसली के हेम सिंह, भोगाजीत नगरिया के रोहदास, सहसवान के सागर झुलस गए। मोहन लाल ने किसी तरह भाग कर खुद को बचाया। लालू, रोहदास, हेम सिंह और सागर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रांसफार्मर से निकला आग का गोला पास ही स्थित कृपानंदन की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी जा गिरा और यहां दुकान ने भी आग पकड़ ली। आग से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रखे कूलर, फ्रीज पंखे, बैटरी, इनवर्टर जलने शुरू हो गए। कृपानंदन भी बुरी तरह से झुलस गए। साथ ही वहां रखा हुआ मोहन लाल का खोखा भी राख हो गया। आग में चार बाइकें जलकर क्षतिग्रस्त हो गयीं।
आग की लपटों को देखकर लोगों ने बिजली विभाग और अग्निशमन दल को सूचित किया तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रांसफॉर्मर में आग की वजह से कई इलाकों की आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर रात तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी।