बदायूं। जिले में गुंडावसूली के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। टेंपो चालक की शिकायत पर डीएम, एसएसपी ने दोनों युवको को गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
सोमवार दोपहर डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के समक्ष मोहल्ला जवाहरपुर निवासी किशन चंद्र पुत्र बनवारी लाल ने शहर में गुंडावसूली की जानकारी दी किशन चन्द्र ने बताया कि वो गरीब व्यक्ति है तथा परिवार का भरण-पोषण करने के लिए शहर में टैम्पू चलाता है।
कि वह एक पिछले 5 माह से अवनीश कुमार गुप्ता, मुकेश एवं मनोज टैम्पू चालकों से प्रतिदिन 100 रुपए एवं 20 रुपए प्रति चक्कर अवैध रूप से वसूलते हैं। जो टैम्पू चालक ज्यादा पैसा देता है तो उसके टैम्पू में दबंगई के बल पर जबरन सवारियाँ बैठा देते हैं। वहीं, शहर के इंदिरा चौक, रोडवेज बस स्टैंड पर कई महीने से गुंडई के बल पर 20 से सौ रुपये प्रति चक्कर के हिसाब से वसूले जाते हैं। उसने जिलाधिकारी और एसएसपी को वसूली का वीडियो दिखाया।
किशन चंद्र ने बताया कि दबंगों का विरोध करने पर वह झगड़ा एवं फसाद पर उतारू हो जाते हैं। यह लोग हाथापाई कर सार्वजनिक रूप से कई बार बेज्जती भी कर देते हैं। उसने कहा कि टैम्पू चालकों को दबंगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली व रंगदारी से निजात दिलाई जाए, क्योंकि उक्त दबंग प्रवृति के लोग किसी अधिकारी से शिकायत करने पर जान से मारने तथा और उठवा लेने की धमकी देते हैं।
डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कार्यालय से तत्काल अपने पीआरओ पुलिसबल के साथ भेजें और रोडवेज चौराहे से एक को वसूली करते गिरफ्तार कर लिय। वहीं दूसरा छापे में इंदिरा चौक से एक युवक को वसूली करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गुण्डाएक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। डीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अवैध वसूली करने वाले माफियाओं को तत्काल जेल भेजा जाएगा।