वजीरगंज। थाना क्षेत्र के गांव तालिबनगर निवासी युवक की हत्या उसके ही सगे भाइयों ने की थी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपी भाई को जेल भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
गांव तालिबनगर निवासी बसंत कुमार पुत्र लोचन प्रजापति का शव 10 जुलाई की देर रात पड़ोसी रामदास के दरवाजे पर पड़ा मिला था। बसंत के घर में रविवार रात देवी जागरण था। परिवार वाले जागरण में लगे थे लेकिन बसंत शाम से ही लापता हो गया। बसंत शराब पीने का आदी था। देर रात काफी खोजबीन करने पर उसका शव गांव में पड़ा मिला। परिवार वाले उसके शव को उठाकर घर ले गए।
युवक की पत्नी सीमा ने रामदास पुत्र मुंशी लाल, सूबेदार, सतीश, भूरे उर्फ लखपत पुत्रगण रामदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। सीमा का आरोप था कि उनके पड़ोसी ने बसंत को शराब पिलाकर दो बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था। उसका कोई रुपया नहीं दिया गया। उसे जान से मारने की और धमकी दी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ की तो पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, घटनाक्रम के दौरान परिजनों की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ जिसके बाद बसंत के भाई ओमपाल और डालचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि बसंत ने दो बीघा खेत बेच दिया था, इससे भी परिवार वाले उससे नाराज थे। देवी जागरण वाली शाम बसंत शराब पीकर आ गया। इससे परिवार वालों ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में दोनों भाइयों ने उसका गला दबा दिया और शव को पड़ोसी के दरवाजे पर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया है।