बदायूं। शहर में शुक्रवार सुबह एडीओ पंचायत के दो बेटों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हडकंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिया भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी खालिद अली सलारपुर ब्लाक में एडीओ पंचायत हैं। सुबह के वक्त वह ड्यूटी पर गए थे। थोड़ी देर बाद 10 बजे बेटे आदिल के दो दोस्त घर पर आ गए। वह दोस्तों के साथ जाने के लिए नहाने की तैयारी करने लगा। इसी दौरान अमन ने उससे कम घूमने और पढाई पर ध्यान लगाने को कह दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, इसके बाद आदिल घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और बड़े भाई अमन को एक के बाद एक तीन गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह दरवाजे पर गिर पड़ा।
घटना के बाद एडीओ के घर में चीख पुकार मच गई। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। अमन को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं युवक की मां हुमा ने बताया कि छोटा बेटा आदिल अंदर कमरे में रखी अपने अब्बू की पिस्टल ले आया। उसने अमन पर फायरिंग कर दी। कुछ समझ पाती, इसके पहले ही आदिल घर के दूसरे गेट से भाग गया। एसएसपी SSP डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया कि भाई ने बड़े की गोली मारकर हत्या की है। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।